सितंबर में जीएसटी संग्रह 91916 करोड़ रुपये, पिछले साल से 2.67 फीसदी कम

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह बीते महीने सितंबर में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 2.67 फीसदी घटकर 91,916 करोड़ रुपये रह गया, जोकि उपभोग में सुस्ती को दर्शाता है। मासिक जीएसटी संग्रह फिर एक लाख करोड़ रुपये से कम रहा।

 वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “सितंबर 2019 में कुल सकल जीएसटी राजस्व 91,916 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) का संग्रह 16,630 करोड़ रुपये, राज्यों का जीएसटी (एसजीएसटी) संग्रह 22,598 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 45,069 करोड़ रुपये (आयात से संग्रहित 22,097 करोड़ रुपये समेत) और उपकर 7,620 करोड़ रुपये (आयात से संग्रहित 728 करोड़ रुपये समेत) शामिल हैं।”


सरकार ने नियमित भुगतान के रूप में आईजीएसटी से 21,131 करोड़ रुपये सीजीएसटी में और 15,121 करोड़ रुपये एसजीएसटी में भुगतान किया है।

नियमित भुगतान के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्व सितंबर में सीजीएसटी के रूप में 37,761 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के रूप में 37,719 करोड़ रुपये रहा।

अगस्त महीने के लिए 30 सितंबर तक दाखिल की गई जीएसटीआर 3बी रिटर्न की कुल संख्या 75.94 लाख थी।


कर संग्रह में कमी से आगे फिर सरकार की वित्तीय स्थिति पर दबाव होगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)