बिहार: सीवान में एक ही परिवार के 25 लोग कोरोना पॉजिटिव, बेगूसराय और नवादा समेत तीनों जिले पूरी तरह सील

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर बिहार में तेजी से बढ़ने लगा है। राज्य के सीवान जिले के पंजवार गांव में 11 और लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है। ये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं। इसके साथ सीवान में कोरोना के कुल 31 पॉजीटिव केस हो गए हैं, जिसमे पंजवार में एक ही परिवार के 25 लोग शामिल हैं। बिहार में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 60 हो चुकी है।

बता दें कि 30 मार्च को प्रदेश में कोरोना के छह मरीज मिले थे, वहीं 7 अप्रैल को भी बिहार में एक ही दिन में कोरोना छह मरीज सामने आए थे। बिहार में गुरुवार को 19 नए मरीजों के सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 39 से बढ़कर 58 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि इनमें अधिकांश की यात्रा इतिहास या संक्रमण के विस्तार की पहचान कर ली गई है।


बेगूसराय में दो लड़कों के सैंपल पॉजिटिव

उधर, बेगूसराय के बछवाड़ा इलाके में 15 और 18 वर्ष के दो लड़कों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री या किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने की ट्रेसिंग की जा रही है। बेगूसराय से मिली जानकारी के मुताबिक इस तरह जिले के एक गांव में जमात चलाने के दौरान पकड़े गए कुल 10 युवकों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या अब चार हो गई है। एक दिन पूर्व ही जमात में शामिल युवकों में से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी। दोनों जमात से जुड़े थे।

पटना-बेगूसराय की सीमा को सील किया गया

बेगूसराय में कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद पटना-बेगूसराय सीमा को सील कर दिया गया है। अन्य मार्ग पर भी वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। पटना जिले से सटे एक गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। मरीज विदेश से पटना लौटा था। पटना होकर ही वह अपने घर बेगूसराय गया था। इस दौरान पटना में कहां-कहां रुका, किसके संपर्क में आया, किस रास्ते से गांव लौटा, इसकी जानकारी ली जा रही है। डीएम कुमार रवि ने पटना-बेगूसराय सीमा पर वैसे ही वाहनों को आने-जाने की इजाजत दी है, जो अति आवश्यक सेवा में लगे हैं।

सीवान, बेगूसराय और नवादा पूरी तरह से सील

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि लगतार नए मामले सामने आने के बाद सीवान, बेगूसराय और नवादा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। लोगों को एक घर से दूसरे घर जाने की अनुमति नहीं है। किसी चीज की जरूरत हो तो जिला प्रशासन ने व्यवस्था की है, उनको सूचना दें और वो आपके घर में होम डिलीवरी कर देंगे।



बिहार में 35 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फ्री सिलेंडर का लाभ, अबतक 20 लाख के अकाउंट में भेजे पैसे

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)