सकारात्मक क्रिकेट खेलते हुए जीत जारी रखनी होगी : स्टोक्स

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान रॉयल्स के आलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा है कि आईपीएल-13 के अपने अंतिम लीग चरण में उनकी टीम को सकारात्मक क्रिकेट खेलते हुए जीत जारी रखनी होगी।

राजस्थान को इस सीजन के अपने अंतिम लीग चरण मैच में रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना है। राजस्थान ने अपने पिछले मुकाबले में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। टीम 13 मैचों में 12 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।


स्टोक्स ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, अंतिम लीग मैच में हमें सकारात्मक मानसिकता के साथ उतरना होगा। निश्चित रूप से हम, दुबई जीत दर्ज करना चाहेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक अच्छी टीम है, इसलिए हमें शानदार क्रिकेट खेलना होगा और उन्हें हराने की इच्छा के साथ खेलना होगा।

राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 50वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ राजस्थान ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है।

पंजाब ने गेल (99 रन, 63 गेंद, 6 चौके, 8 छक्के) की मदद से 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। राजस्थान ने बेन स्टोक्स (50 रन, 26 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) की बेहतरीन पारी और संजू सैमसन की 25 गेंदों पर 48 रनों की मदद से यह लक्ष्य 17.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया।


कोलकाता की टीम भी 13 मैचों में 12 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। टीम को हालांकि अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

स्टोक्स ने कहा, अंतिम चार की रेस बहुत कठिन है। हमें खुद पर विश्वास रखना होगा। सकारात्मक क्रिकेट खेलना होगा और जीत की इस लय को जारी रखना होगा।

–आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)