स्कोडा करेगी 2019 के अंत तक कोडिएक का स्काउट वेरिएंट लॉन्च

  • Follow Newsd Hindi On  
स्कोडा करेगी 2019 के अंत तक कोडिएक का स्काउट वेरिएंट लॉन्च

स्कोडा इसी वर्ष कोडिएक एसयूवी के स्काउट वेरिएंट को भारत में लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार में 2019 के अंत इसे तक उतारा जाएगा। यह कोडिएक एसयूवी का वर्ज़न है जिसे खास तौर पर ऑफ-रोडिंग के लिए बनाया गया है। कंपनी ने 2017 की शुरुआत में इसे लॉन्च किया था।

Skoda Kodiaq Scout To Launch In India In 2019


स्कोडा की कोडिएक स्काउट एक ऑल-व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) कार है। इसमें भी कोडिएक के अन्य एडब्ल्यूडी वेरिएंट की तरह मल्टीप्ल ड्राइविंग मोड मिलेंगे, इनमें ईको, कम्फर्ट, स्पोर्ट, नॉर्मल, इंडिविजुअल और स्नो शामिल हैं। स्काउट में 194 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जो स्टैंडर्ड कोडिएक (188 मिलीमीटर) की तुलना में 6 मिलीमीटर ज्यादा है। इसके चलते कोडिएक स्काउट में बेहतर अप्प्रोच और डिपार्चर एंगल मिलता है, जो इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता को बढ़ाता है।

बता दें कि स्काउट में ऑफ-रोड स्विच भी मिलता है। यह मोड कार के थ्रोटल रिस्पांस और सस्पेंशन के काम करने के तरीके में बदलाव करता हैऔर साथ ही, यह चढ़ाई के समय कार को स्थिर बनाए रखने और ढलान वाले रास्तों पर सेट की गई स्पीड को बनाए रखने का काम भी करता है।

Skoda Kodiaq Scout To Launch In India In 2019


स्कोडा की स्काउट में कोडिएक के अन्य वेरिएंट के मुक़ाबले में कई कॉस्मेटिक बदलाव भी हैं। जैसे कि, स्काउट में 19-इंच के अलग डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील हैं। साथ ही कार की ग्रिल, रूफरेल, साइड विंडो ट्रिम, बाहरी शीशों (ओआरवीएम) और फ्रंट व रियर अंडरबॉडी प्रोटेक्शन पर सिल्वर कलर है। इसके अलावा इसमें ब्लैक इंटीरियर और सीटों व ग्लोव कम्पार्टमेंट पर ‘स्काउट’ बैजिंग भी मिलती है।

Skoda Kodiaq Scout To Launch In India In 2019

फीचर्स की बात करें तो, उम्मीद की जा रही है की कोडिएक स्काउट में स्टाइल वेरिएंट वाले कई फीचर दिए जायेंगे। स्काउट के भारतीय वर्ज़न में एलईडी हैडलैंप, फ्रंट एयरबैग, साइड एयरबैग, कर्टेन एयरबैग, केसी (की-लेस एंट्री और एग्जिट सिस्टम), इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाली ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट जैसे फीचर मिलने की संभावना हैं।

स्कोडा कोडिएक स्काउट का इंजन 2.0-लीटर का डीज़ल इंजन का होने उम्मीद है। यह इंजन 150 पीएस की पावर जनरेट करता है। इसे 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। यही इंजन भारत में उपलब्ध कोडिएक के स्टाइल और लॉरिन क्लीमेंट वेरिएंट में भी मिलता है।

Skoda Kodiaq Scout To Launch In India In 2019

प्राइस की बात करें तो कोडिएक स्टाइल की कीमत 35.37 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) और लॉरिन क्लीमेंट वेरिएंट 36.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। उम्मीद है कि स्काउट को भी इसी प्राइस रेंज में उतारा जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)