समाजसेविका दया बाई पर बनी बायोपिक अप्रैल में रिलीज होगी

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| केरल में जन्मीं समाजसेविका दया बाई पर आधारित एक हिंदी बायोपिक बड़े पर्दे पर अप्रैल 2020 में रिलीज होगी। श्री वरुण निर्देशित फिल्म में दया बाई की भूमिका में बंगाली अभिनेत्री बिदिता बाग हैं।

बायोपिक में दिखाया जाएगा कि कैसे एक मलयाली महिला मर्सी मैथ्यू दया बाई बनती है और मध्य प्रदेश के आदिवासी लोगों की बेहतरी के लिए काम करती है।


मंगलवार को, निर्माताओं ने फिल्म के आधिकारिक पोस्टर का भी अनावरण किया, जिसमें मुख्य अभिनेत्री को एक दीया जलाते हुए देखा जा सकता है।

प्रोजेक्ट के बारे में श्री वरुण ने कहा, “दया बाई ने हमेशा मुझे प्रभावित किया है। मैं हमेशा उन पर एक फिल्म बनाना चाहता था। जब हम वायनाड में मिले, तो वह शुरू में इसे लेकर आश्वस्त नहीं थीं। लेकिन, फिर उन्होंने एक शर्त रखी कि फिल्म में उनके जीवन को सच्चाई के साथ दर्शाना चाहिए, तो हमारी फिल्म में कोई काल्पनिक तत्व नहीं है, लेकिन उनके जीवन को वैसे ही चित्रित किया है जैसा उनका जीवन रहा है।”

निर्देशक ने कहा कि उन्होंने फिल्म में व्यवसायिकता का पुट डालने की कोशिश नहीं की है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)