एसएन श्रीवास्तव होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, शनिवार को संभालेंगे पदभार

  • Follow Newsd Hindi On  
एसएन श्रीवास्तव होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, शनिवार को संभालेंगे पदभार

आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। शनिवार को वह नई जिम्मेदारी संभालेंगे। दिल्ली पुलिस के वर्तमान पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक 29 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। अमूल्य पटनायक को दिल्ली विधानसभा के चुनावों को देखते हुए एक महीने का विस्तार दिया गया था। उनका ये विस्तार 29 फरवरी को खत्म हो रहा है।

कौन हैं IPS एसएन श्रीवास्तव

दिल्ली में हिंसा के बीच कुछ दिन पहले ही एसएन श्रीवास्तव को स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह सीआरपीएफ में तैनात थे। सीआरपीएफ में उनका कार्यकाल 30 जून, 2021 तक था। वह सीआरपीएफ में प्रति नियुक्ति पर थे। लेकिन नागरिकता कानून के विरोध में भड़की हिंसा रोकने के लिए गृह मंत्रालय ने उन्हें तुरंत रिलीव कर दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर बनाया गया।


एसएन श्रीवास्तव 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम कॉडर में रहे हैं। एसएन श्रीवास्तव के कार्यकाल में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आईपीएल मैच फिक्सिंग का खुलासा किया था। उस समय वह स्पेशल सेल में विशेष पुलिस आयुक्त थे।

दिल्ली हिंसा की जांच के लिए क्राइम ब्रांच के 8 एसीपी की एसआईटी गठित

बता दें कि दिल्ली पुलिस में स्पेशल सेल ने उनकी अगुवाई में कई आतंकियों को दबोचा था। इंडियन मुजाहिदीन को खत्म करने का श्रेय भी एसएन श्रीवास्तव को जाता है। दिल्ली में फिलहाल सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं और उनका नाम पुलिस आयुक्त की दौड़ में काफी समय से चल रहा था।

हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा : CM केजरीवाल

एसएन श्रीवास्तव के बारे में ये कहा जाता है कि वो कठिन से कठिन परिस्थितियों में जल्दी और सटीक निर्णय लेने में कुशल हैं। जम्मू कश्मीर में एडीजी, पश्चिमी क्षेत्र (सीआरपीएफ) रहते हुए गृह युद्ध जैसी स्थितियों से निपटने का उनका लंबा अनुभव है। माना जा रहा है कि उनके इस अनुभव को ध्यान में रखते हुए ही उन्हें दिल्ली पुलिस का कमिश्नर बनाया गया है।



दिल्ली: कड़वे अनुभव के साथ विदा होंगे कमिश्नर अमूल्य पटनायक, विवादित कार्यकाल के लिए किए जाएंगे याद

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)