‘संभवत:’, ‘तुंग्रस’ को क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट फिल्म अवॉर्डस में बड़ी जीत

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस)| क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट फिल्म अवॉर्डस में दो लघु फिल्मों ‘संभवत:’ और ‘तुंग्रस’ ने बड़ी जीत हासिल की है।

  यह पुरस्कार समारोह शनिवार को फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड और मोशन कंटेंट ग्रुप द्वारा देश भर में लघु कथाओं की आविष्कारशीलता और रचनात्मकता की पहचान और सराहना के लिए आयोजित किया गया था।


लघु (फिक्शन) फिल्म ‘संभवत:’ ने बेस्ट फिल्म-फिक्शन, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (विकास पाटील) और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ लेखक-फिक्शन (गौरव मदन) समेत कई पुरस्कार जीते।

वहीं 14 मिनट की ‘तुंग्रस’ एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है।

इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म (नॉन फिक्शन) का पुरस्कार जीता। इसके साथ ही ऋषि चंदना ने इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक(नॉन फिक्शन) और नेहा मेहरा ने ‘तुंग्रस’ के लिए ही सर्वश्रेष्ठ एडिटर का पुरस्कार जीता।


अन्य लघु फिल्म ‘द ब्लैक कैट’ ने बेस्ट सिनेमाटोग्राफी (ए. वसंत) और बेस्ट म्यूजिक (अद्वैत नेमलकर) का पुरस्कार जीता।

पुरस्कार समारोह में मनोरंजन उद्योग के कुछ प्रतिभाशाली दिग्गजों ने शिरकत की, जिनमें पंकज त्रिपाठी, श्रीराम राघवन, कुणाल कपूर, गुलशन देवैया, श्रिया पिलगांवकर, सोहम शाह, मनीष शर्मा, नवीन कस्तूरिया, अमोल गुप्ते, दीपा भाटिया और शरत कटारिय जैसी हस्तियां शामिल थीं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)