संचार उपग्रह जीसैट-31 का सफल प्रक्षेपण

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 6 फरवरी (आईएएनएस)| भारत के 40वें संचार उपग्रह जीसैट-31 को बुधवार तड़के सफलतापूर्वक उसकी कक्षा में स्थापित कर दिया गया। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो और एरिएनस्पेस ने कहा कि इसे एरियनस्पेस से एरिएन 5 रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया था। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार, दूरसंचार उपग्रह जीसैट-31 छह फरवरी को फ्रेंच गुयाना स्थित कोरो प्रक्षेपण केंद्र से एरिएन-5 से सफलतापूर्वक छोड़ा गया था।

2,535 किलोग्राम वजनी जीसैट-31 भूस्थैतिक कक्षा में कू-बैंड ट्रांसपोंडर क्षमता को बढ़ाएगा।


इसरो के अनुसार, 15 वर्ष के जीवन वाले जीसेट-31 को वीसैट का उपयोग नेटवर्क्‍स, टेलीविजन अपलिंक्स, डिजिटल सैटेलाइट समाचार इकट्ठे करने, डीटीएस टेलीविजन सेवाओं, सेलुलर आधारित कनेक्टिविटी और अन्य कामों में किया जाएगा।

इसरो ने कहा कि जीसैट-31 कुछ इन-ऑर्बिट उपग्रहों पर परिचालन सेवाओं को जारी करेगा।

एरिएनस्पेस के अनुसार, उसने दो संचार उपग्रहों- सऊदी जियोस्टेशनरी सैटेलाइट1/हेलास सैट 4 (एचएस-4/एसजीएस-1) और जीसैट-31 को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर अपना 2019 का मिशन शुरू कर दिया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)