संगीतकार प्रीतम के पिता का निधन

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। विख्यात संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के पिता प्रबोध चक्रवर्ती का रविवार को 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, वह पार्किं सन और अल्जाइमर से जूझ रहे थे और पिछले दो वर्षो से अस्पताल में एडमिट थे।

मुंबई मिरर को एक सूत्र ने बताया, “प्रीतम के पिता पार्किं सन और अल्जाइमर से पीड़ित थे। प्रीतम अपनी मां और बहन के साथ अस्पताल में अंतिम समय तक मौजूद रहे।”


उनका अंतिम संस्कार कथित तौर पर रविवार को महाराष्ट्र के अंबोली में परिवार और करीबी सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रीतम आगामी फिल्म, कबीर खान की ’83’ और अयान मुखर्जी की ‘ब्रम्हास्त्र’ जैसी बड़ी फिल्मों में अपनी अवाज देंगे।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)