अभिनेता Sunny Deol हुए कोरोना संक्रमित, ट्विटर के जरिए दी जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
किसानों पर किया ट्वीट तो ट्रोल हुए एक्टर और बीजेपी सांसद Sunny Deol, लोगों ने कहा, किसान अपनी लड़ाई खुद लड़ लेगा

अभिनेता-राजनेता सनी देओल ने बुधवार को बताया है कि उनका कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है और वे आइसोलेशन में हैं।

सनी ने ट्विटर के जरिए यह खबर साझा की, उन्होंने लिखा, मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबियत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर लें और अपनी जांच करवाएं।



एक बयान के मुताबिक, सनी ने मुंबई वापस आने से पहले हिमाचल प्रदेश के मनाली में खुद का परीक्षण कराया था। इसमें कहा गया, उनका परीक्षण पॉजिटिव आया लेकिन उनमें वायरस के लक्षण नहीं है और वह बिल्कुल ठीक हैं। वह पूरी तरह ठीक होने तक मनाली में होम क्वारंटीन में रहेंगे। वह अधिकारियों द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं और जरूरी सावधानी बरत रहे हैं।

64 वर्षीय स्टार कुछ महीने पहले अपने कंधे की सर्जरी के बाद मनाली गए थे, क्योंकि डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेट रहने की सलाह दी थी।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)