संसद में घुसने की कोशिश कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक स्थानीय व्यक्ति को सांसद के रूप में संसद की लाइब्रेरी में प्रवेश करने की कोशिश करने के आरोप में हिरासत में ले लिया।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “वरुण माथुर नाम के एक व्यक्ति को सांसद के रूप में संसद में प्रवेश करने की कोशिश करने पर लगभग 5:30 बजे हिरासत में लिया गया।”


उन्होंने कहा कि दिल्ली के गणेश नगर इलाके में रहने वाले माथुर ने सबसे पहले संसद भवन में प्रवेश करने की कोशिश की और उसने वहां तैनात सुरक्षा अधिकारियों को बताया कि वह एक सांसद है।

अधिकारी ने कहा, “जब एक अन्य सुरक्षा अधिकारी ने पूछा तो उसने खुद की पहचान एक पूर्व सांसद के रूप में बताई। उसे भवन में प्रवेश करने से पहले रिसेप्शन पर ही सुरक्षाकर्मियों द्वारा हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।”

पुलिस ने बताया कि संसद में प्रवेश करने संबंधी उसके मकसद के बारे में पूछताछ की जा रही है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)