संयुक्त राष्ट्र अधिकारी ने राजनीतिक संकट पर श्रीलंका के सदन के स्पीकर से मुलाकात की

  • Follow Newsd Hindi On  

संयुक्त राष्ट्र, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने श्रीलंका संसद के स्पीकर कारू जयसूर्या से मुलाकात की और देश में राजनीतिक संकट को लेकर महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की चिंता से अवगत कराया।

गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने सोमवार को कहा, “श्रीलंका में संयुक्त राष्ट्र की रेजिडेंट समन्वयक हैना सिंगर ने संसद के स्पीकर से मुलाकात कर लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक प्रावधानों एवं प्रक्रियाओं के सम्मान की जरूरत के गुटेरेस के संदेश पर जोर दिया।”


डुजारिक ने कहा कि गुटेरेस श्रीलंका में ताजा घटनाक्रमों पर नजर रखे हुए हैं और उन्होंने सभी पक्षों से संयम बनाए रखने का आग्रह किया है।

जयसूर्या ने सोमवार को चेताते हुए कहा था कि इस संकट को संसद के जरिए सुलझाना जाना चाहिए लेकिन यदि हम इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर निकलेंगे तो इससे रक्तपात ही होगा।

गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने प्रधानमंत्री रानिक विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर उनकी जगह पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया था।


राजपक्षे 2005 से 2015 तक देश के राष्ट्रपति रहे। उन्हें 2015 के चुनाव में सिरिसेना ने हरा दिया था।

अमेरिका ने रविवार को कहा था कि श्रीलंका की संसद को यह फैसला करना चाहिए कि किसी प्रधानमंत्री होना चाहिए।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता हीथर नॉअर्ट ने कहा कि अमेरिका, श्रीलंका के घटनाक्रमों पर नजर बनाए हुए है।

कोलंबो में अमेरिकी दूतावास के प्रभारी रॉबर्ट हिल्टन ने सोमवार को जयसूर्या से मुलाकात की थी

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)