संयुक्त राष्ट्र में ओआईसी का अनौपचारिक समूह बनाने की कोशिश में पाकिस्तान ने मुंह की खाई

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 27 मई (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र में इस्लामोफोबिया के मुद्दे पर इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के राजनयिकों के एक अनौपचारिक समूह के गठन की कोशिश में पाकिस्तान नाकाम साबित हुआ है। उसने भारत के खिलाफ बयान देकर अपनी कोशिश को सफल करना चाहा लेकिन उसकी इस कोशिश में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और मालदीव ने मिलकर पलीता लगा दिया।

‘डॉन’ ने एक वरिष्ठ राजनयिक सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। सूत्र ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र में ओआईसी देशों के राजनयिकों की एक वर्चुअल बैठक में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने इस्लामोफोबिया का मुद्दा उठाया। यह ओआईसी देशों के राजनयिकों की रूटीन बैठक थी जिसमें अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।


रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी राजनयिक ने विशेष रूप से ‘भारत में और कश्मीर में मुसलामानों की बुरी स्थिति’ का मुद्दा उठाया। उन्होंने कश्मीर में भारत सरकार की नई डोमिसाइल नीति की आलोचना की। उन्होंने ‘ओआईसी सदस्यों को भारत के छलावे में आने के प्रति चेताया’ और ‘इस्लामोफोबिया का मिलकर जवाब देने के लिए’ ओआईसी देशों के एक समूह के गठन की वकालत की।

‘डॉन’ की रिपोर्ट में मालदीव मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि मालदीव राजनयिक थिलमीजा हुसैन ने भारत का अलग से नाम लेकर उसकी आलोचना करने के खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इस्लामोफोबिया के लिए भारत पर आरोप तथ्यात्मक रूप से गलत है और यह दक्षिण एशिया में धार्मिक सौहार्द के लिए ठीक नहीं है।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे यूएई के राजनयिक ने इस्लामोफोबिया के मुद्दे पर अनौपचारिक समूह बनाने के पाकिस्तान के आग्रह को यह कहकर खारिज कर दिया कि ऐसे किसी समूह के गठन का अधिकार ओआईसी विदेश मंत्रियों को है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)