संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने अफगान प्रांतीय पुलिस मुख्यालय पर हमले की निंदा की

  • Follow Newsd Hindi On  

संयुक्त राष्ट्र, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अफगानिस्तान के घोर प्रांत में प्रांतीय पुलिस मुख्यालय पर दिन के दौरान हुए बड़े विस्फोटक हमले की कड़ी निंदा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक द्वारा जारी बयान में कहा गया, “अफगानिस्तान के घोर प्रांत में प्रांतीय पुलिस मुख्यालय पर, जहां कई नागरिक मौजूद थे, वहां आज हुए विस्फोटक हमले की महासचिव ने कड़ी निंदा की है।”


बयान में कहा गया, “प्रारंभिक रिपोटरें के अनुसार, हमले में करीब 13 लोगों की जान गई है और महिलाओं और बच्चों सहित दर्जनों नागरिक घायल हुए हैं। इस तरह के अपराध करने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।”

बयान में आगे कहा गया, “महासचिव ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की जनता और सरकार का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

–आईएएनएस


एमएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)