वर्दी के नीचे मॉल से चुराकर शर्ट पहनकर निकल रहा था सिपाही, सायरन बजने पर पकड़ा गया

  • Follow Newsd Hindi On  

उत्तर प्रदेश: लखनऊ (Lucknow) के एक मॉल (The mall) में शर्ट चोरी करते यूपी पुलिस का सिपाही (UP police constable)  रंगे हाथ पकड़ लिया गया। ट्रायल रूम (Trial room) में जाकर उसने वर्दी के नीचे ही एक नहीं तीन शर्ट पहन ली। पकड़े जाने के बाद लोगों ने मौके पर ही उसकी धुनाई कर दी। सिपाही (The soldier) की तैनाती फिलहाल लखनऊ की पुलिस लाइन (Lucknow Police Line)  में है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को हिरासत में ले लिया। सिपाही के चोरी करते पकड़े जाने की खबर कुछ देर में ही अधिकारियों तक पहुंच गई।

हुसैनगंज थाना (Hussainganj Police Station) क्षेत्र के वी-मॉट में खरीदारी करने के लिए गुरुवार की दोपहर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही आदेश कुमार पहुंचा। वर्दी में ही पहुंचे सिपाही ने पहले कई शर्ट पसंद की। फिर इनमें से कुछ शर्ट की नाप करने के लिए ट्रायल रूम में ले गया। वैसे तो एक बार में दो से ज्यादा कपड़े ट्रायल रूप में ले जाने की छूट नहीं होती है लेकिन सिपाही होने के कारण उसे किसी ने टोका नहीं।


कुछ देर में वह बिना कुछ खरीदे मॉल से बाहर जाने लगा। इसी दौरान गेट पर लगे मेटल डिटेक्टर का बीप बजने लगा। बीप बजते ही मॉल के कर्मचारी चौकन्ना हो गए। उन्होंने सिपाही को रोका औऱ पूछा कि कोई सामान तो उसके पास नहीं रह गया है। सिपाही के इनकार करने पर मॉल के कर्मचारियों ने उसकी चेकिंग की बात कही।

लखनऊ के एक मॉल में शर्ट चोरी करते यूपी पुलिस का सिपाही रंगे हाथ पकड़ लिया गया। ट्रायल रूम में जाकर उसने वर्दी के नीचे ही एक नहीं तीन शर्ट पहन ली। पकड़े जाने के बाद लोगों ने मौके पर ही उसकी धुनाई कर दी। सिपाही की तैनाती फिलहाल लखनऊ की पुलिस लाइन में है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को हिरासत में ले लिया। सिपाही के चोरी करते पकड़े जाने की खबर कुछ देर में ही अधिकारियों तक पहुंच गई।

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के वी-मॉट में खरीदारी करने के लिए गुरुवार की दोपहर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही आदेश कुमार पहुंचा। वर्दी में ही पहुंचे सिपाही ने पहले कई शर्ट पसंद की। फिर इनमें से कुछ शर्ट की नाप करने के लिए ट्रायल रूम में ले गया। वैसे तो एक बार में दो से ज्यादा कपड़े ट्रायल रूप में ले जाने की छूट नहीं होती है लेकिन सिपाही होने के कारण उसे किसी ने टोका नहीं।

कुछ देर में वह बिना कुछ खरीदे मॉल से बाहर जाने लगा। इसी दौरान गेट पर लगे मेटल डिटेक्टर का बीप बजने लगा। बीप बजते ही मॉल के कर्मचारी चौकन्ना हो गए। उन्होंने सिपाही को रोका औऱ पूछा कि कोई सामान तो उसके पास नहीं रह गया है। सिपाही के इनकार करने पर मॉल के कर्मचारियों ने उसकी चेकिंग की बात कही।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)