सोलोमोन मीरे ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

  • Follow Newsd Hindi On  

हरारे, 23 जुलाई (आईएएनएस)| जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सोलोमोन मीरे ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल में राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण जिम्बाब्वे क्रिकेट को निलंबित करने का निर्णय लिया, जिसके बाद मीरे ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला किया।

मीरे ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैंने मौजूदा दौरे के समाप्त होने के समय खिलाड़ियों एवं स्टाफ को अपने निर्णय के बारे में बता दिया था और अब मैं आधिकारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा करना चाहता हूं।”


मीरे ने कहा, “यह दुखद है कि ऐसी परिस्थिति में मुझे सन्यास लेना पड़ रहा है, लेकिन मौजूदा हालात मेरे नियंत्रण से बाहर है। मैं अपने करियर में नई दिशा में कदम बढ़ाना चाहता हूं।”

जिम्बाब्वे के मीरे ने 47 वनडे, नौ टी-20 और दो टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 995 और टी-20 में 253 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम केवल 78 रन है।

वनडे में उन्होंने 12 विकेट लिए हैं जबकि टी-20 और टेस्ट में उनके नाम एक-एक विकेट है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)