सोनाक्षी चाहती हैं कि लोग जानवरों की तरह व्यवहार करें

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)। सोनाक्षी सिन्हा जानवरों के साथ गलत व्यवहार करने वाले लोगों से काफी नाराज हैं और उनका कहना है कि जानवर इंसानों से कहीं बेहतर हैं, क्योंकि वे ‘दिमागी तौर पर बीमार’ नहीं हैं।

अभिनेत्री ने ट्वीट किया, “लोग बुरे व्यवहार को जानवरों की तरह व्यवहार करना क्यों मानते हैं? कृपया जानवरों जैसा व्यवहार करें, क्योंकि जानवर सिर्फ मजे के लिए किसी की हत्या नहीं करते हैं, न ही मनोरंजन के लिए करते हैं, और न ही वे दिमागी तौर पर बीमार हैं। लेकिन मनुष्य हैं, और वे ऐसा करते हैं।


सोनाक्षी का यह ट्वीट उस गर्भवती हाथिनी की क्रूर घटना से संबंधित है, जिसे कुछ बदमाशों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था। पटाखों से हथिनी के मुंह में विस्फोट हो गया और नदी में खड़े होने के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

सोनाक्षी ने वल्र्ड वाइड फंड फॉर नेचर इंडिया (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया) के एक बयान को भी साझा किया, जिसमें इस घटना की निंदा की गई थी।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)