पिता शत्रुघ्न सिन्हा के बीजेपी छोड़ने पर बेटी सोनाक्षी ने कही ये बात

  • Follow Newsd Hindi On  
पिता शत्रुघ्न सिन्हा के बीजेपी छोड़ने पर बेटी सोनाक्षी ने कही ये बात

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के दिग्गज नेता शत्रुघ्न सिन्हा जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम लेंगे। इसका ऐलान उन्होंने कर दिया है। इस बीच शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का भी बयान आ गया है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अगर आप कहीं खुश नहीं हैं तो आपको बदलाव की ओर ध्‍यान देना चाहिए। यही उन्होंने भी किया। मुझे लगता है कि कांग्रेस से जुड़कर वह ज्यादा अच्छा काम कर पाएंगे और यहां खुदपर किसी का दबाव महसूस नहीं करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “ शुरू से मेरे पिता पार्टी के सदस्य रहे। जेपी नारायण जी , अटल जी और आडवाणी जी के वक्त मेरे पिता का पार्टी में बहुत आदर होता था। अभी मेरे पिता का आदर नहीं होता है। उन्हें पार्टी छोड़ने का निर्णय बहुत पहले ही ले लेना चाहिए था।”


बता दें कि बॉलीवुड के अभिनेता रहे शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के पटना साहिब से लगातार बीजेपी के सांसद रहे हैं। लेकिन, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति बगावती सुर के चलते इस बार उनका टिकट कट गया है और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद शॉटगन ने कहा कि उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी, पार्टी ने उन्हें छोड़ा है। पार्टी (बीजेपी) ने उनके कहे को हमेशा गलत समझा। पिछले दिनों शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और 6 अप्रैल को आधिकारिक रूप से पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ने मुझसे उम्र में छोटे हैं, लेकिन देश के बहुत चहेते, युवा और लाडले नेता हैं। आज देश की निगाहें राहुल गांधी पर टिकी हुई हैं। राहुल गांधी, उनके परिवार गांधी-नेहरू परिवार का मैं बहुत बड़ा समर्थक और प्रशंसक हूं, हमेशा से। आपने देखा होगा मैंने उनके बारे में कभी भी कोई गलत बात नहीं की है, क्योंकि मैं कद्रदान हूं, और मैं उन लोगों को नेशन बिल्डर मानता हूं।


शत्रुघ्न सिन्हा मिले राहुल से, 6 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)