सियाचिन में तैनात सोनभद्र के जवान ने वीडियो बनाकर लगाई इंसाफ की गुहार, कहा- परिवार को परेशान कर रही यूपी पुलिस

  • Follow Newsd Hindi On  
सियाचिन में तैनात जवान ने वीडियो बनाकर लगाई इंसाफ की गुहार, कहा- परिवार को परेशान कर रही यूपी पुलिस

भारत-चीन सीमा पर बढ़े तनाव के बीच सियाचीन में तैनात एक भारतीय सैनिक राधा रमण राय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूपी के सोनभद्र जिले के रहने वाले जवान राधा रमण ने इस वीडियो में पुलिस द्वारा उसके परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया है। जवान का कहना है कि उसने चोरी की एक शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस उसके पिता व भाई को परेशान करने के लिए रात में छापे मारती है और उनसे पैसे भी मांगती है।

वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया हाउ। इस मामले में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया- मामले की जांच सीओ पिपरी को सौंपी गई है।


जानकारी के अनुसार, जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के रेनुसागर निवासी राधा रमण राय सियाचिन में तैनात हैं। उनके मेरे माता-पिता रेनुसागर कोलगेट में रहते हैं। राधा रमण ने आरोप लगाया है कि दो साल पहले उसके पिता ने घर बनवाने की कोशिश की तो रेनुसागर चौकी इंचार्ज ने 25 हजार रूपए की मांग की। इस पर उनके पिताजी ने पांच हजार रुपए एक सिपाही को दे दिया, लेकिन पुलिसकर्मी फिर भी उनके परिजनों को परेशान करते रहे। उनका कहना है कि उनके घर में तीन बार बिना कारण छापा मारा गया। यही नहीं उनके पिता को बेवजह थाने में लाकर चार दिनों तक बंद रखा गया।

उन्होंने कहा कि मां कैंसर की मरीज हैं, फिर भी वो अनपरा थाने के चक्कर लगाती रहीं। पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर मेरे माता-पिता रेनुसागर का घर छोड़कर गांव चले गए। इस दौरान लॉकडाउन में 28 अप्रैल को रेनुसागर स्थित मेरे घर में चोरी हो गई। लेकिन, पुलिस ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया। पांच मई तक एफआईआर नहीं लिखी गई तो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत की तब जाकर एफआईआर लिखी गई। लेकिन, एफआईआर लिखने के बाद भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई। बल्कि मेरे माता-पिता और भाई को फंसाने की कोशिश की जा रही है। मैं मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाता हूं, मैं मजबूरी में यह वीडियो बना रहा हूं।


उत्तर प्रदेश: अंबेडकरनगर जिला अस्पताल के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट की कोरोना वायरस से मौत


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)