UP: सोनभद्र दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ, नरसंहार पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

  • Follow Newsd Hindi On  
Chief Minister Yogi will arrive to review Ayodhya land worship preparations

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सोनभद्र जाकर गोलीकांड के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। सोनभद्र के उम्भा गांव में इसी सप्ताह 17 जुलाई को जमीन के विवाद में 10 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा था कि इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और चार अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है।


उन्होंने कहा था, “अब तक 29 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक एकनली बंदूक, दो दोनली बंदूकें और एक रायफल जब्त की जा चुकी है। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की है।

सोनभद्र जनसंहार : 32 ट्रैक्टरों पर सवार 200 लोगों ने की थी गोलीबारी


शनिवार को सोनभद्र के जिला अधिकारी अंकित अग्रवाल ने कहा, “सभी 10 मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये वितरित किए गए हैं। चेक लेने के लिए आठ लोग आज उपस्थित थे और दो लोग अनुपस्थित रहे।”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी शनिवार को मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें कांग्रेस की तरफ से 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों को 25-25 लाख रुपये की सहायता राशि देने का आग्रह किया है।


सोनभद्र हत्याकांड: पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपए मुआवजा देगी कांग्रेस, प्रियंका बोंली- मेरा मकसद पूरा हुआ

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)