सोनभद्र : पत्थर की खदान में फंसे 3 मजदूर, बचाव अभियान जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

सोनभद्र, 29 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के मारकुंडी क्षेत्र में एक पत्थर की खदान में कम से कम तीन मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। ओबरा खनन क्षेत्र में पत्थर की खदान का एक हिस्सा ढहने के बाद वहां छह मजदूर दब गए हैं। जिलाधिकारी एस. राजा लिंगम ने कहा कि ओबरा थाना के तहत मारकुंडी खनन क्षेत्र में स्थित एक खदान से दो मजदूरों राजेंद्र (32) और रामपाल (22) को गंभीर हालत में निकाला गया है और उन्हें ओबरा अस्पताल भेज दिया गया है।

शनिवार तड़के एक और मजदूर को बचा लिया गया है।


उन्हें नाजुक हालत में वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

पोकलेन मशीनों की मदद से मलबे को हटाने का काम शुरू हो गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि तीन और मजदूरों के खदान में फंसे होने की आशंका है।


बचाव कार्य में मदद करने के लिए राष्ट्रीय आपदा राहल बल को भी बुलाया गया है।

इस बीच, घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और बचाव अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)