सोनिया ने जेएनयू और जम्मू-कश्मीर में एनएसयूआई के लिए नए चेहरों की नियुक्ति की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, मणिपुर में और दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में इसकी इकाई के लिए एनएसयूआई प्रमुखों की नियुक्ति की।

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई ) कांग्रेस की छात्र शाखा है।


सनी परिहार को जम्मू-कश्मीर में जबकि कबीर अहमद को मणिपुर में एनएसयूआई प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है।

प्रशांत कुमार जेएनयू में एनएसयूआई इकाई का नेतृत्व करेंगे, जिसे वामपंथी गढ़ माना जाता है, जहां भाजपा पैठ बनाने की कोशिश करती रही है।

पूर्व कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने पहले यूथ कांग्रेस के प्रमुख पद और बाद में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर आसीन होने से पहले एनएसयूआई की जेएनयू इकाई का नेतृत्व किया। हालांकि, उन्होंने 2019 में पार्टी छोड़ दी।


एनएसयूआई दिल्ली विश्वविद्यालय में एक मजबूत प्रभाव के बावजूद जेएनयू में अपनी जबरदस्त पैठ नहीं बना पाई है।

पार्टी के सूत्रों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने सनी परिहार को चुना है और राज्य के विभाजन और विशेष दर्जा लिए जाने के बाद एनएसयूआई को खुद को यहां मजबूत करना होगा।

–आईएएनएस

वीएवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)