सोनिया ने रायबरेली से किया नामांकन, राहुल का प्रधानमंत्री पर हमला

  • Follow Newsd Hindi On  
सोनिया ने रायबरेली से किया नामांकन, राहुल का प्रधानमंत्री पर हमला

 रायबरेली।  संप्रग अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।

उन्होंने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपराजेय नहीं है।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस दौरान अपनी मां सोनिया गांधी के साथ थे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर तीखा हमला किया।

उन्होंने कहा, “भारतीय इतिहास में कई ऐसे लोग रहे हैं, जो यह मानते थे कि वे अपराजेय हैं और देश की जनता से बड़े हैं।”

उन्होंने कहा, “मोदी ने पिछले पांच सालों में कुछ नहीं किया और उनकी अपराजेयता चुनाव बाद सभी देखेंगे।”


राहुल ने प्रधानमंत्री के साथ एक बहस की अपनी चुनौती को दोहराया और कहा कि यदि मोदी तैयार हों, तो वह रेस कोर्स मार्ग जाने को तैयार हैं।

सोनिया गांधी ने संवाददाताओं से कहा कि वह रायबरेली की जनता के प्यार को लेकर आश्वस्त हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी अपराजेय हैं? सोनिया ने कहा, “2004 याद कीजिए। वाजपेयीजी अपराजेय माने जाते थे, लेकिन जीत हमारी हुई थी।”

सोनिया के साथ कांग्रेस महासचिव और उनकी बेटी प्रियंका गांधी, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और उनके बच्चे भी मौजूद थे।

उन्होंने रोडशो से पहले कांग्रेस कार्यालय में हवन किया।

हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी के झंडे और अपने नेताओं के कटआउट्स लिए शामिल थे।

सोनिया गांधी ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद दिवंगत मौलाना अली मियां के घर गईं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी एक बैठक की।

सोनिया पांचवीं बार रायबरेली से निर्वाचित होकर लोकसभा में जाने की तैयारी में हैं। इसके पहले वह यहां से 2004, 2006 (उपचुनाव), 2009 और 2014 में निर्वाचित हो चुकी हैं।

रायबरेली में मतदान पांचवें चरण के चुनाव के तहत छह मई को होगा और भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह से उनका सीधा मुकाबला होगा। सिंह हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

सपा और बसपा ने यहां से अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।


सोनिया गांधी का राय बरेली में रोड शो, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा भी साथ

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)