सऊदी अरब : अरामको के आईपीओ को मंजूरी

  • Follow Newsd Hindi On  

 रियाद, 3 नवंबर (आईएएनएस)| सऊदी अरब के मार्केट रेगुलेटर ने रविवार को सरकारी तेल कंपनी अरामको के आईपीओ को मंजूरी दे दी।

 समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, केपिटल मार्केट अथॉरिटी (सीएमए) ने एक बयान में कहा कि अरामको के वित्तीय स्टेटमेंट्स, गतिविधियों और प्रबंधन के उसके प्रोस्पेक्टस सब्सक्रिप्शन पीरियड की शुरुआत से पहले प्रकाशित किया जाएगा।


रेगुलेटर ने कहा, “आवेदन पर सीएमए की मंजूरी सीएमए बोर्ड रिजोल्यूशन की तारीख से छह महीने तक वैध रहेगी।”

रेगुलेटर ने कहा, “अगर इस दौरान कंपनी के शेयर्स की ऑफरिंग और लिस्टिंग पूरी नहीं होती है तो यह अनुमोदन रद्द हो जाएगा।”

दुबई में सऊदी अरब की कंपनी अल अरेबिया ब्रॉडकास्टर ने पिछले सप्ताह बताया था कि शेयर्स का सब्सक्रिप्शन चार दिसंबर से शुरू होगा और शेयर किंगडम के स्टॉक एक्सचेंज पर एक सप्ताह बाद ट्रेंडिंग करना शुरू करेंगे।


सऊदी की अर्थव्यवस्था को विविध करने के उद्देश्य से क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा लॉन्च विजन 2030 का यह मुख्य तत्व है।

क्राउन प्रिंस ने पहले 2016 में शेयर सेल की सलाह दी थी लेकिन तबसे इसमें कई बार देर होती रही।

दुनिया को 10 फीसदी तेल देने वाली अरामको 1970 में अपनी स्थापना के बाद से सऊदी की अर्थव्यवस्था की स्थिरता की अभी भी रीढ़ है।

तेल कंपनी ने इतिहास में पहली बार अगस्त में अपने वित्तीय परिणाम देने बंद कर दिए थे। कंपनी का कहना था कि उसने 2019 की पहली छमाही में 46.9 अरब डॉलर की सकल लाभ आय अर्जित की है जो पिछले साल इसी समय अंतराल में हुए लाभ आय से 11.3 प्रतिशत कम है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)