सऊदी अरब में 8 आतंकी मारे गए

  • Follow Newsd Hindi On  

रियाद, 12 मई (आईएएनएस)| सऊदी अरब के कतीफ प्रांत में ‘आतंकवादी गिरोह’ के आठ सदस्य सुरक्षा ऑपरेशन में मारे गए। राज्य मीडिया ने यह जानकारी दी।

स्टेट सिक्योरिटी के एक प्रवक्ता के बयान के अनुसार हाल ही में बना आतंकी सेल महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सुरक्षा स्थलों को निशाना बनाने वाले आतंकवादी अभियानों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।


सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने शनिवार को कातिफ के तराउट शहर के सनाबिस में एक अपार्टमेंट में आतंकवादी सेल का पर्दाफाश किया।

सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र को घेर लिया और आतंकी संदिग्धों से आत्मसमर्पण करने को कहा।

रिपोर्ट में कहा गया कि चेतावनी की अनदेखी करते हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।


दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में संगठन के सभी आठ सदस्य मारे गए। ऑपरेशन में कोई भी नागरिक या सुरक्षा कर्मी घायल नहीं हुआ।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)