सऊदी अरब ने 2 हफ्ते के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द कीं

  • Follow Newsd Hindi On  

रियाद, 14 मार्च (आईएएनएस)| सऊदी अरब ने कोरोनावायरस के कारण अपनी सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें दो हफ्तों के लिए रद्द कर दी हैं। राज्य की न्यूज एजेंसी एसपीए ने शनिवार को यह खबर जारी की। समाचार एजेंसी एफे ने एसपीए के हवाले से कहा, “असाधारण स्थितियों को छोड़कर” यात्रा पर यह प्रतिबंध रविवार सुबह आठ बजे से लागू होगा।

सूत्र ने आगे बताया कि इस निलंबन की सिफारिश एहतियात के तौर पर स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा की गई है, ताकि वहां रहने वालों को इस जानलेवा वायरस से बचाया जा सके, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है।


सऊदी के अधिकारियों ने गुरुवार को यूरोपीय संघ के साथ उड़ानों के निलंबन की घोषणा की, जिसमें अरब, एशियाई और अफ्रीकी समेत 40 देश शामिल थे।

पिछले कुछ दिनों में सऊदी अरब ने इस वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं, जिसमें एक प्रांत की सीमाओं को सील करना, कक्षाएं बंद करना और सार्वजनिक समारोह जैसे देश के फिल्म फेस्टिवल को निरस्त करना शामिल है। अधिकारियों ने इस्लामिक तीर्थ मक्का और मदीना में भी स्थानीय और विदेशियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इन दोनों शहरों में हर साल लाखों की संख्या में लोग हज करने आते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, सऊदी अरब में कोरोनावायरस के 62 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें से पांच ठीक हो चुके हैं।


इसी हफ्ते कुवैत में 100 मामले आने के बाद कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सभी कमर्शियल उड़ानें बंद कर दी गईं, जो कि यूरोप, एशिया और मध्य पूर्व के बीच एक अहम पारगमन बिंदु है।

राज्य के स्वामित्व वाली न्यूज एजेंसी कुना के अनुसार, कुवैत की उड़ानों में केवल कुवैत के नागरिकों और उनके संबंधियों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

यमन के हौती विद्रोहियों ने ईरान के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र की उड़ानों के लिए सना हवाईअड्डे को 14 दिनों के लिए बंद कर दिया है।

राजधानी को नियंत्रित करने वाले विद्रोहियों के मुताबिक, यह एक एहतियाती कदम है, जबकि यमन में कोरोनावायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)