सऊदी अरब से अमेरिका रवाना हुए इमरान

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को सऊदी अरब से संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वें सत्र में भाग लेने के लिए अमेरिका के लिए रवाना हो गए। यह जानकारी विदेश कार्यालय ने दी। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी के गणमान्य व्यक्तियों, सऊदी में पाकिस्तान के राजदूत राजा अली एजाज और अन्य अधिकारी उन्हें मदीना के प्रिंस मोहम्मद बिन अब्दुल अजीज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर छोड़ने आए थे।

अमेरिका की अपनी हफ्तेभर के दौरे के दौरान, खान विभिन्न देशों के अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठक करेंगे और जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज और विकास के लिए वित्तपोषण पर उच्च स्तरीय संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।


खान 27 सितंबर को यूएनजीए को संबोधित करेंगे। इसी दिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यूएनजीए को संबोधित करेंगे।

विदेश कार्यालय ने शुक्रवार रात एक बयान में कहा, “प्रधानमंत्री 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र संघ को संबोधित करेंगे और जम्मू एवं कश्मीर विवाद और उसके वर्तमान मानवाधिकारों और संबंधित आयामों पर पाकिस्तान के दृष्टिकोण और स्थिति को साझा करेंगे।”

सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान खान ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकें की और विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों और कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की।


प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को मक्का में ‘उमराह’ किया। इस धार्मिक कार्य के दौरान उनकी पत्नी बुशरा बेगम भी उनके साथ थीं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)