सऊदी किंग के बॉडीगार्ड की गोली मारकर हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  

 रियाद, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज के बॉडीगार्ड की उसके एक दोस्त ने ‘निजी विवाद’ के बाद गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

 बीबीसी ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि जनरल अब्दुल अजीज अल-फगहम एक दोस्त से मिलने गया था, जहां उनका शनिवार रात ममदोह बिन मेशल अल अली के साथ विवाद हुआ।


पुलिस के एक बयान में कहा अली जेद्दा से बंदूक लाने के लिए घर गया था, जिससे उसने फायरिंग की।

बयान में कहा गया कि उसने पुलिस के समक्ष समर्पण करने से इनकार कर दिया और खुद गोली मार ली। इसमें कहा गया है कि जनरल फगहाम की बाद में अस्पताल में चोट की वजह से मौत हो गई।

इसमें सात लोग घायल हो गए। जनरल फगहम जहां मिलने गए थे, उस दोस्त के घर दो लोग घायल हो गए, जबकि पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।


बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल फगहम, सऊदी लोगों के बीच जाना-माना नाम था।

वह किंग सलमान के करीब थे।

सोशल मीडिया पर दी जा रही उन्हें श्रद्धांजलि में उन्हें ‘हीरो’ बताया जा रहा है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)