सऊदी किंग ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 रियाद, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल-सऊद से मुलाकात की।

 किंग सलमान ने भारतीय प्रधानमंत्री के सम्मान में दोपहर के भोज की मेजबानी की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, “सदियों पुराने संबंधों को दशार्ता एक संबंध! हमारे रिश्तों को एक नया आयाम देते हुए सऊदी किंग की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री के सम्मान में हिज मेजेस्टी (किंग सलमान) ने दोपहर के भोज की मेजबानी की गई।”


मोदी सऊदी अरब की एक दिन की आधिकारिक यात्रा पर हैं, जिसके दौरान दोनों पक्ष भारत-सऊदी संबंधों को एक नए स्तर पर बढ़ाने के लिए रणनीतिक भागीदारी परिषद की स्थापना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।

मोदी मंगलवार को रियाद में होने वाले तीसरे फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनीशिएटिव फोरम के सत्र में भी शामिल होंगे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)