Jia Khan की मौत पर बनी BBC की डॉक्यूसीरीज में सूरज पंचोली और उनके परिवार ने खुद का किया बचाव, कहा-खूनी को ढूढ़ें

  • Follow Newsd Hindi On  
Jia Khan की मौत पर बनी BBC की डॉक्यूसीरीज में सूरज पंचोली और उनके परिवार ने खुद का किया बचाव, कहा-खूनी को ढूढ़ें

बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान (Jiah Khan) की मौत को 7 साल हो चुके हैं। इस घटना के इतने सालों बाद अब बीबीसी (BBC) चैनल ने ‘डेथ इन बॉलीवुड’ (Death in Bollywood) डॉक्यूसीरीज को रिलीज किया है। फिलहाल ये डॉक्यूसीरीज केवल यूके (UK) में रिलीज की गई है। यह अब तेजी से वायरल हो रहा है। खबरों के अनुसार इस डॉक्यूसीरीज को 3 एपिसोड में दिखाया गया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो, बीते 11 जनवरी 2021 को डॉक्यूसीरीज का पहला एपिसोड रिलीज किया गया था। वहीं, इसके तुरंत बाद ही अन्य दो एपिसोड भी रिलीज कर दिये गये थे। इस डॉक्यूसीरीज में जांच के दौरान सामने आयी अभिनेत्री की मौत पर थ्योरी को दिखाया गया है।


बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान साल 2013 में मुंबई के अपने घर में संदिग्ध परिस्थियों में मृत मिली थी। इस मामले को मुंबई पुलिस समेत सीबीआई ने सुसाइड करार दिया था। वहीं, जिया की मां आज तक इसे मर्डर बता रही हैं। डॉक्यूसीरीज में इस केस को लेकर काफी बातें दिखाई गई हैं।

बता दें कि इसमें जिया के मां के लगातार इंसाफ की मांग को लेकर बात करने से लेकर पंचोली परिवार का इस मामले से कुछ नहीं लेना तक दिखाया गया है। इस बात को लेकर लेकर सोशल मीडिया पर लोग इस सीरीज को लेकर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं।

जिया खान की मौत के बाद उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली को मामले में प्राइम सस्पेक्ट के तौर पर देखा जा रहा था। उन पर किसी भी तरह का कोई आरोप सिद्ध नहीं हो सके हैं लेकिन जिया का परिवार आज भी उन को जिया की मौत का जिम्मेदार ठहराते हैं।


इस डॉक्यूसीरीज में सूरज पंचोली और आदित्य पंचोली ने भी अपना इंटरव्यू की दिया है। सूरज और उनका परिवार लगातार खुद का बचाव करते नजर आ रहे हैं। इसमें सूरज कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, ‘मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जिसने उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित किया है। यह मैं नहीं था, जरूर इसके पीछे कोई और वजह है।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)