Sushant Singh Rajput case: सुशांत सिंह केस से नाम जोड़े जाने पर परेशान हुए सूरज पंचोली, थाने में दर्ज कराई शिकायत

  • Follow Newsd Hindi On  
Suraj Pancholi

Sushant Singh Rajput case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में ईडी, सीबीआई, बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस जांच करने में जुटी हुई  है। इस मामले में आए दिन कोई न कोई नया मोड आ रहा हैं। इसके केस से हो रहे खुलासों के साथ ही नए लोग जुड़ते जा रहे हैं।

कुछ लोग सुशांत केस को उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियन से भी जोड़कर देख रहे हैं। इन दोनों ही मामलों में रिया चक्रवर्ती के अलावा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और एक्टर सूरज पंचोली का नाम भी जोड़ा जा रहा है। हालांकि लोगों के निशाने पर सबसे ज्यादा रिया ही है।


सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियन सुसाइड केस को लेकर आदित्य ठाकरे भी आहत हैं और उन्होंने कुछ दिन पहले ही एक बयान जारी कर कहा कि इसमें उनका कोई लेना-देना नहीं। ऐसा ही कुछ एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) का भी कहना है। इस मामले में अपना नाम आने से सूरज काफी परेशान हो रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने सोमवार को (10 अगस्त) वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवाई है। सूरज ने अपनी शिकायत में कहा कि कई खबरों में सुशांत और दिशा सालियन केस से उनका नाम जोड़ा जा रहा है। जिस वजह से उनका मानसिक शोषण हो रहा है।

7 पन्नों की शिकायत में सूरज ने आरोप लगाया है कि वे दिशा सालियान को किसी भी तरह नहीं जानते थे और न ही उनकी कभी उनसे मुलाकात हुई है। उनकी मौत के साथ नाम जोड़कर मीडिया और सोशल मीडिया पर मनगढंत और फर्जी खबरें चलाई जा रही हैं। अपनी शिकायत में सूरज ने कुछ बड़े मीडिया हाउस और यूट्यूब चैनलों के नाम भी लिखे हैं।


सूरज ने कई मीडिया हाउस, यूट्यूबर्स और कई अन्य लोगों को खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जो उनके खिलाफ फर्जी खबरें और सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलान का काम कर रहे हैं। सूरज चाहते हैं कि अफवाह फैलाने वाले को उनके मानसिक शोषण का जिम्मेदार माना जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)