स्पाइसजेट-एमिरेट्स में कोड-शेयर समझौता

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)| बड़ी साझेदारी की शुरुआत का संकेत देते हुए किफायती एयरलाइंस स्पाइसजेट ने दुबई के ध्वजवाहक एयरलाइंस एमिरेट्स के साथ कोड-शेयर समझौता होने की घोषणा की है।

बंद हुई एयरलाइंस जेट एयरवेज का दुबारा चालू होना काफी कठिन है। ऐसे में अन्य एयरलाइनों के नए अवसर पैदा हुए हैं। अब तक स्पाइसजेट, जेट के खाली पड़े दर्जनों बी737 विमानों को किराए पर लेकर


बाजार हिस्सेदारी हड़पने की होड़ में आगे बनी है।

अबू धाबी की एतिहास की बंद हुई जेट एयरवेज में 24 फीसदी हिस्सेदारी है। दोनों कंपनियों में इस रणनीतिक भागीदारी से भारत-अबू धाबी मार्ग पर उड़ानों की संख्या बढ़ेगी और दोनों कंपनियों को इसका लाभ होगा।

गुरुग्राम की कंपनी ने एक बयान में कहा, “देश के पसंदीदा एयरलाइंस स्पाइसजेट, और एमिरेट्स ने रेसीप्रोकल कोडशेयर समझौता को लेकर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे भारत ने अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और मध्य पूर्व के लोकप्रिय गंतव्यों के लिए नई उड़ाने शुरू हो सकेगी।”


एयरलाइन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि यह एमओयू एयरलाइन की अंतर्राष्ट्रीय विस्तार रणनीति का हिस्सा है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)