‘स्पाइसजेट, विस्तारा इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी की इच्छुक’

  • Follow Newsd Hindi On  
'स्पाइसजेट, विस्तारा इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी की इच्छुक'

नई दिल्ली, दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदराजन ने सोमवार को कहा कि स्पाइसजेट और विस्तारा ने अपने विमानों में इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी प्रदान करने में रुचि दिखाई है। उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक सेवा प्रदाताओं ने देश में इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी सेवाएं शुरू करने में रुचि दिखाई है।

दूरसंचार विभाग ने शुक्रवार को भारतीय क्षेत्र में इन-फ्लाइट और मैरीटाइम कनेक्टिविटी के नियमों को अधिसूचित कर दिया, जिससे लोगों को विमानों और पानी के जहाजों में वॉयस कॉल और इंटरनेट सेवाएं मिल सकेंगी।


राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति विषय पर आयोजित सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए दूरसंचार सचिव ने कहा, “कई सेवा प्रदाता इच्छुक हैं, वैश्विक सेवा प्रदाता सबसे ज्यादा इच्छुक हैं। एयरलाइनों में स्पाइसजेट और विस्तारा इच्छुक हैं।”

उन्होंने कहा, “कुछ एयरलाइंस हैं, जिन्होंने इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी सेवा प्रदान करनेवाले उपकरण पहले ही लगाए हुए हैं, तो एक बार लाइसेंस मिलने पर वे अपनी सेवाएं शुरू कर देंगे, जबकि जिन एयरलाइनों ने उपकरण नहीं लगाए हैं, उन्हें इसके लिए सेवा प्रदाताओं से साझेदारी करनी होगी, ताकि उपकरण लगाए जा सकें।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)