स्पेन में जुए की दुकानें बढ़ने के खिलाफ प्रदर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  

मेड्रिड, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्पेन में जुए और सट्टेबाजी की दुकानें खुलने में तेजी के बाद इसके खिलाफ देशभर में शहरों में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया गया और अवकाश के दिन मनोरंजन के लिए सभ्य गतिविधियों के विकल्प का आग्रह किया गया। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सट्टेबाजी को सार्वजनिक करने के लिए खेल से जुड़ीं और अन्य हस्तियां अपनी तस्वीरें बेचती हैं। इस सेक्टर में बहुत पैसा है और सड़कों पर तथा ऑनलाइन रूप से इसकी बढ़ती उपस्थिति ने जुएबाजी को अगला बड़ा नशा मानने वालों को चिंता में डाल दिया है।

स्पेन ने सट्टेबाजी बाजार 2014 के बाद से बढ़ा है। डायरेक्टरेट जनरल फॉर गेंबलिंग रेगुलेशन (डीजीओजे) के हालिया आंकड़ों के अनुसार, ऑनलाइन गेंबलिंग 2012-17 के बीच 2.8 अरब यूरो (तीन अरब डॉलर) से 387 फीसदी बढ़कर लगभग 13 अरब यूरो हो गई है।


सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन राजधानी मेड्रिड में मुख्य क्षेत्रों में हुआ, जहां हाल ही में सट्टेबाजी की दुकानों में अधिकता में हैं, और इनमें कुछ दुकानें तो स्कूलों के पास हैं।

जुलूस का आयोजन करने वाले एक प्लेटफॉर्म के एक प्रवक्ता एड्रिएन बेलाएर के अनुसार, “विरोध प्रदर्शन का लक्ष्य नियमित, प्रतिदिन और प्रतिबद्ध संघर्ष कर सट्टेबाजी की दुकानों को बंद करना है, जो हमारे माहौल को गंदा कर रही हैं।”

प्रदर्शनकारी इस प्रकार के व्यापारों को पूरी तरह से खत्म करने की वकालत कर रहे थे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)