स्पेन में कोरोनावायरस मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि

  • Follow Newsd Hindi On  

मैड्रिड, 22 जनवरी (आईएएनएस)। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि, बीते 24 घंटे की अवधि में और 44,357 कोरोनावायरस मामले दर्ज किए गए हैं, जो महामारी की शुरुआत के बाद से उच्चतम दैनिक मामले हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एकदिवसीय नए मामलों के साथ स्पेन में कुल कोरोनावायरस मामलों की संख्या 2,456,675 हो गए, जबकि और 404 लोगों की मौत के बाद राष्ट्रीय मृत्यु का आंकड़ा 55,041 हो गया।


पिछले 14 दिनों में कोरोनावायरस के मामलों की घटना प्रति 100,000 निवासियों पर 795 मामलों तक बढ़ गई है, जो कि 250 के स्तर का तिगुना है, इसे स्वास्थ्य मंत्रालय बड़ा जोखिम मान रहा है।

–आईएएनएस

एमएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)