स्पेन में तूफान फिलोमेना से 3 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

मैड्रिड, 10 जनवरी (आईएएनएस)। देश की राजधानी मैड्रिड और मध्य स्पेन के कई क्षेत्रों में फिलोमेना तूफान के कारण 3 लोगों की जान चली गई है। तूफान के कारण इन इलाकों में 50 सालों की सबसे ज्यादा बर्फबारी हुई है। इंटीरियर मिनिस्टर फर्नांडो ग्रांडे-मारलास्का ने तूफान के कारण हुई मौतों की पुष्टि की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मैड्रिड की क्षेत्रीय सरकार ने पुष्टि की है कि पीड़ितों में से एक 54 वर्षीय व्यक्ति शामिल है, जिसकी गाड़ी बर्फ में फंसने के बाद हार्ट फेल होने से मौत हो गई थी।


शनिवार को ग्रांडे-मारलास्का ने मीडिया से कहा कि शुक्रवार की रात लगभग 1,500 लोग वाहनों में फंस गए थे। देश की सैन्य आपातकालीन इकाई (यूएमई) के सदस्य बचाव कार्यों में मदद कर रहे हैं। स्पैनिश एयरपोर्ट मैनेजमेंट अथॉरिटी ऐना ने कहा है कि मैड्रिड के एडॉल्फो सुआरेज बाराजस हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है। वहीं मैड्रिड में सभी लोकल, मध्यम और लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

बर्फ के कारण मैड्रिड की सड़कों पर कई गाड़ियां फंस गईं हैं। मैड्रिड और मध्य स्पेन के 4 अन्य क्षेत्र रेड अलर्ट पर हैं और लोगों को बर्फबारी के दौरान घर पर रहने की सलाह दी गई है।

इसके अलावा एटलेटिको मैड्रिड और एथलेटिक क्लब बिलबाओ के बीच ला लीगा फुटबॉल मैच को रद्द कर दिया गया है। क्योंकि खिलाड़ियों को ले जा रहा विमान उतर ही नहीं पा रही थी। वहीं मैड्रिड और कैशटिला-ला मंचा के स्कूल कम से कम मंगलवार तक बंद रहेंगे।


–आईएएनएस

एसडीजे-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)