स्पेन में युवा टेनिस खिलाड़ियों की कमी : नडाल

  • Follow Newsd Hindi On  

मेलबर्न, 19 जनवरी (आईएएनएस)| स्पेन के महान टेनिस खिलाड़ी और 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल ने उनके देश में युवा टेनिस खिलाड़ियों की कमी पर दुख व्यक्त किया। साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में नडाल (2) ने शुक्रवार को यहां आस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनयोर (27) को तीसरे दौर में मात दी।

नडाल ने ग्रैंड स्लैम में अपनी 250वीं जीत के बाद कहा, “यह सच है कि तीसरे दौर में पहुंचने वाले खिलाड़ियों में सबसे अधिक संख्या हमारे देश के खिलाड़ियों की है लेकिन यह भी सच है कि हममें से कोई भी खिलाड़ी युवा नहीं है।”


नडाल ने कहा, “25 साल पहले जब कोई स्पेनिश खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचता था, तो यह बड़ी खबर होती थी लेकिन आज ऐसा नहीं है क्योंकि हमने कई बार यह सफलता हासिल की है।”

उन्होंने यह माना कि फिलहाल, स्पेन के पास जाउमे मुनार ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो युवा हैं और एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 खिलाड़ियों में शामिल हैं।

नडाल ने कहा, “अगर मैं गलत नहीं हू तो जाउमे हैं और बस वहीं है क्योंकि आने वाली पीढ़ी में पाब्लो पर सबक नजरें होंगी। हालांकि, उनके बाद और कोई नजर नहीं आता।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)