स्पेनिश लीग: रियल मेड्रिड ने हार के सिलसिले को तोड़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

मेड्रिड, 4 नवंबर (आईएएनएस)| दिग्गज क्लब रियल मेड्रिड ने इस सीजन अपने हार सिलसिले को तोड़ते हुए शनिवार रात लीग के 11वें दौर के मुकाबले में रियल वालाडोलिड को 2-0 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, कोच जुलेन लोप्तेगुई के बार्खास्त होने के बाद रियल का यह पहला मैच था। नए कोच की नियुक्ति तक सैंटियागो सोलारी टीम के अंतरिम कोच का पदभार संभालेंगे।

सैटिंयागो बर्नबू में खेल गए इस मुकाबले में रियल ने अधिक समय तक गेंद पर नियंत्रण रखा लेकिन मेजबान टीम पहले हाफ में गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।


वालाडोलिड ने दूसरे हाफ में भी बेहतरीन खेल दिखाया और गोल करने के कई मौके बनाए। हालंकि, वे बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हुए।

सोलारी मैच के 73वें मिनट में युवा खिलाड़ी विनिसियस जूनियर को मैदान पर लेकर आए और उन्होंने 10 मिनट बाद मेजबान टीम को बढ़त दिला दी।

बढ़त बनाने के बाद रियल ने अपना अटैक और तेज कर दिया। 88वें मिनट में मेजबान टीम को पेनाल्टी जिसे गोल में बदलकर कप्तान सर्जियो रामोस ने रियल की जीत सुनिश्चित कर दी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)