स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन पृथ्वी के लिए रवाना

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 8 मार्च (आईएएनएस)| एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष क्षेत्र की कंपनी स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन पृथ्वी पर लौटने के लिए शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) से प्रस्थान कर गया। ड्रैगन की सुरक्षित वापसी मानव को ले जाने के लिए बनाए गए यान के पहले मानवरहित उड़ान के परीक्षण के पूरा होने का प्रतीक होगी।

नासा ने ट्वीट किया, “प्रस्थान की पुष्टि हो गई है। 2.32 बजे क्रू ड्रैगन अंतरिक्षयान अंतरिक्ष केंद्र से अलग हो गया है। अंतरिक्ष यान हमारी प्रयोगशाला से धीरे-धीरे दूर जा रहा है।”


नासा ने शुक्रवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “डेमो-1 कहा जाने वाला बिना क्रू का प्रदर्शन मिशन का आखिरी मील का पत्थर है और यह शुक्रवार सुबह 8.45 बजे (भारतीय समयनुसार शाम 7.15 बजे) के आसपास अटलांटिक महासागर में निर्धारित तरीके से सुरक्षित वापसी करेगा।”

दो मार्च को अपनी पहली मानवरहित उड़ान की शुरुआत करने के बाद ड्रैगन ने तीन मार्च को आईएसएस पर पहुंचा था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)