सपना चौधरी पर टिप्पणी को लेकर जेजेपी नेता को नोटिस

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 11 जुलाई (आईएएनएस)| हरियाणा राज्य महिला आयोग ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता दिग्विजय चौटाला को गायिका सपना चौधरी पर कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी के लिए नोटिस जारी किया है। सपना चौधरी हाल में भाजपा में शामिल हुई हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ओ.पी.चौटाला के पौत्र दिग्विजय सिंह ने कहा था, “अब ठुमके लगाने वाली भाजपा के लिए वोट लाएगी।”


आरोपों से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने किसी महिला के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है। मैं सपना चौधरी का आदर करता हूं, लेकिन मैं अपने बयान पर कायम हूं।”

उन्होंने उनके (सपना) नृत्य की कला को ‘अशिष्ट’ बताया। उन्होंने कहा, “इस तरह की चीजें हमारी संस्कृति में नहीं हैं।”

इस पर राज्य महिला आयोग ने दिग्विजय को नोटिस जारी कर शुक्रवार तक जवाब देने को कहा है। इसमें विफल रहने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


दिग्विजय, पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई हैं। दुष्यंत ने लोकसभा चुनावों से पहले अपने दादा व उनकी पार्टी इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) से संबंध तोड़ लिए और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) बनाई।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)