UPSC 2018 में श्रीधन्या ने किया कमाल, UPSC पास करने वाली केरल की पहली आदिवासी महिला बनी

  • Follow Newsd Hindi On  

सिविल सेवा परीक्षा में केरल के वायनाड जिले की रहने वाली 22 साल की श्रीधन्या सुरेश ने इतिहास रच दिया है। वो सिविल सेवा परीक्षा में पास होने वाली केरल की पहली आदिवासी महिला हैं। श्रीधन्या सुरेश ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 में 410 वीं रैंक हासिल की है। परीक्षा में शीर्ष रैंक पाने वाले केरल के अन्य उम्मीदवारों में आर श्रीलक्ष्मी (रैंक 29), रंजना मैरी वर्गीस (रैंक 49) और अर्जुन मोहन (रैंक 66) का नाम शामिल है। श्रीधन्या की कड़ी मेहनत और लगन ने सपनों को पूरा करने में उनकी मदद की।

राहुल गांधी और  मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी दी बधाई

सिविल सेवा परीक्षा में पास होने वाली केरल की पहली आदिवासी महिला हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी है।


वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी श्रीधन्या सुरेश को बधाई दी है। विजयन ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘श्रीधन्या ने सामाजिक पिछड़ेपन का मुकाबला किया और पूरे जज्बे के साथ सिविल सेवा परीक्षा को उत्तीर्ण किया। उनकी उपलब्धि भविष्य में अन्य छात्रों को प्रेरित करेगी।’ इसके साथ मुख्यमंत्री ने परीक्षा पास करने वाले राज्य के अन्य परीक्षार्थियों को भी बधाई दी।

आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में कई ऐसे चेहरे सामने आए हैं, जिन्होंने काफी बता गौरतलब है कि केरल के कुल 29 छात्रों ने इस साल सिविल सेवा परीक्षा उतीर्ण की। वहीं इस बार फाइनल रिजल्ट में 759 परीक्षार्थी परीक्षा पास करने में कामयाब हुए। इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 र एसटी के 61 परीक्षार्थी शामिल हैं. इस बार शीर्ष 25 में 15 पुरुष परीक्षार्थी और 10 महिला  परीक्षार्थी का नाम शामिल है।


UPSC Civil Services Result 2018: जारी हुआ फाइनल रिजल्ट, कनिष्क कटारिया बने टॉपर


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)