क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में श्रीलंका के गेंदबाजों का दबदबा, सबसे ज्यादा विकेट इन दो गेंदबाजों के नाम

  • Follow Newsd Hindi On  
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में श्रीलंका के गेंदबाजों का दबदबा, सबसे ज्यादा विकेट इन दो गेंदबाजों के नाम

नई दिल्ली। क्रिकेट के तीनों प्रारूप टेस्ट, टी-20 और वनडे में अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची देखी जाए तो तीनों प्रारूप में पहले स्थान पर एक समानता मिलेगी। तीनों प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट वाला गेंदबाज श्रीलंकाई है। महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुरलीधरन की विरासत को मलिंगा ने आगे बढ़ाया है और वह टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है। अफरीदी के खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 98 विकेट हैं।

मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में 23 रन देकर दो विकेट लिए और इसी के साथ उनके अब टी-20 में 99 विकेट हो गए हैं। मलिंगा ने कोलिन मुनरो और फिर कोलिन डी ग्रांडहोम को आउट कर अफरीदी को पीछे किया।


मुरलीधरन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वह वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाल गेंदबाजों की सूची में अभी भी शीर्ष स्थान पर कायम हैं। मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट चटकाए जबकि 350 वनडे में उनके नाम 534 विकेट हैं।

47 वर्षीय मुरलीधरन, क्रिकेट के इतिहास में केवल दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक साथ टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ऐसे क्रिकेटर थे जिनके नाम टेस्ट और वनडे दोनों में सबसे ज्यादा विकेट लेने रिकॉर्ड था।

बल्लेबाजी में भारत का परचम

आपको बता दें कि जिस तरह गेंदबाजों की लिस्ट में श्रीलंकाई बॉलरों का राज है, उसी तरह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अग्रणी रन स्कोरर भारतीय बल्लेबाज हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (टेस्ट में 15,921 रन, एकदिवसीय मैचों में 18426 रन) टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट दोनों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जबकि टी-20 में रोहित शर्मा (2422 रन) के सर्वाधिक रन हैं।


(इनपुट आईएनएस से भी)


अब मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर भी बनेगी फिल्म, साउथ का ये सुपरस्टार करेगा रोल

थम गया तेज गेंदबाज मलिंगा का क्रिकेट सफर, कहा- क्रिकेट में टिके रहने के लिए मैच-विनर होना जरूरी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)