सरकार ने 12,413 किमी सड़क निर्माण के लिए अगस्त तक 322 परियोजनाएं शुरू की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने अगस्त तक ‘भारतमाला योजना’ के तहत 12,413 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए कुल 322 परियोजनाओं को शुरू किया। रविवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

अगस्त तक, परियोजना के तहत 2,921 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है।


सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क की विस्तृत समीक्षा की है और 5,35,000 करोड़ रुपये के अनुमानित परिव्यय पर लगभग 34,800 किलोमीटर (10,000 किलोमीटर रेजिडुएल एनएचडीपी स्ट्रेच सहित) के विकास के लिए भारतमाला परियोजना फेज-1 स्कीम के लिए समग्र निवेश स्वीकृति प्रदान की है।

भारतमाला परियोजना राजमार्ग क्षेत्रों के लिए एक समावेशी कार्यक्रम है जो आर्थिक गलियारों, इंटर कॉरिडोर और फीडर रूट, राष्ट्रीय गलियारा क्षमता सुधार, सीमा और अंतर्राष्ट्रीय संपर्क सड़कें, तटीय और पोर्ट कनेक्टिविटी सड़कें और ग्रीन-फील्ड एक्सप्रेसवे के विकास के जरिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को पूरा करके देश भर में माल ढुलाई और यात्री गतिविधि को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

–आईएएनएस


वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)