सरकार ने बीपीसीएल के लिए बोली लगाने की समयसीमा 13 जून तक बढ़ाई

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| सरकार ने कोविड-19 से उत्पन्न मौजूदा स्थिति के मद्देनजर देश की दूसरी सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी और रिटेलर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (बीपीसीएल) की रणनीतिक विनिवेश प्रक्रिया को एक महीने के लिए टाल दिया है।

इच्छुक बोलीकर्ताओं द्वारा एक्सप्रेशन आफ इंट्रेस्ट (ईओआई) या अभिरुचि पत्र जमा करने की तारीख को 13 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह समय सीमा पहले दो मई रखी गई थी।


इसके अलावा बोली लगाने वालों को अब अपने लिखित प्रश्न को प्रारंभिक सूचना ज्ञापन (पीआईएम) पर भेजना होगा। लिखित प्रश्न पूछे जाने की समयसीमा अब 16 मई कर दी गई है, जबकि पूर्व में यह चार अप्रैल थी।

विनिवेश विभाग डीआईपीएएम ने आधिकारिक सूचना में नई तारीखों की जानकारी दी। विभाग ने कहा, यह परिवर्तन इच्छुक बोली लगाने वालों के अनुरोध और कोविड-19 से उत्पन्न मौजूदा स्थिति के मद्देनजर हैं। अगर महत्वपूर्ण तिथियों के संबंध में और कोई परिवर्तन हुआ तो अंतर्राष्ट्रीय बोलीदाताओं को बाद में सूचित किया जाएगा।

कंपनी में सरकार की 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सरकार ने निजी और वैश्विक बहुराष्ट्रीय कंपनियों से बोली लगाने की अपेक्षा की है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)