सरकार ने कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण किया : अंबिका सोनी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| कश्मीर घाटी में यूरोपीय संसद सदस्यों की यात्रा के बाद कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण कर दिया है। कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी ने कहा कि अब पूरी दुनिया कश्मीर पर चर्चा कर रही है।

उन्होंने कहा, “यूरोपीय संघ का प्रतिनिधिमंडल दौरा कर रहा है, लेकिन कोई यह नहीं जानता कि वह आए क्यों आए हैं। लेकिन आज जो कुछ भी आप कह रहे हैं, आपको भविष्य में परिणाम भुगतने होंगे।”


सोनी ने कहा कि भारत की स्थिति यह है कि कश्मीर उसके और पाकिस्तान के बीच का मुद्दा है।

धारा-370 को निरस्त करने के बाद से ही कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है।

उन्होंने कहा, “हमारे बीच मतभेद हैं, लेकिन ऐसा नहीं किया जाता है कि आप अपने ही सांसदों को कश्मीर का जाने से रोकें और एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल को अनुमति दें, जिसे कोई भी नहीं जानता है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)