सुप्रीम कोर्ट का असम में NRC की समयसीमा बढ़ाने से इनकार, 31 जुलाई है आखिरी तारीख

  • Follow Newsd Hindi On  
Madhya Pradesh Crisis: सुप्रीम कोर्ट में बहुमत परीक्षण को लेकर आज भी सुनवाई

नई दिल्ली | सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की प्रक्रिया पूरी करने की समय सीमा बढ़ाने से इनकार कर दिया।

अदालत ने घोषित किया कि प्रक्रिया को 31 जुलाई या उससे पहले जरूर पूरा कर लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में एक दिन की भी देरी नहीं की जा सकती।


शीर्ष अदालत ने आपत्ति करने वालों के उपस्थित नहीं होने की स्थिति में समन्वयक को कानून के अनुसार प्रक्रिया आगे बढ़ाने की अनुमति दी।

इससे पहले, प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने आम चुनाव के दौरान एनआरसी के काम को स्थगित करने का अनुरोध करते हुए दायर की गई याचिका को लेकर केंद्र और गृह मंत्रालय की आलोचना की थी।


असम NRC पर सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को फटकार, कहा- प्रक्रिया को बर्बाद करना चाहता है गृह मंत्रालय


NRC पर अमित शाह के बयान पर बवाल, भाजपा उम्मीदवार ने कहा- PM के सामने जान दे दूंगा

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)