SSC CGL 2019 Tier 1 Result: एसएससी आज जारी कर सकता है CGL 2019 Tier 1 परीक्षा परिणाम, जानें कैसे देख सकेंगे रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Punjab Board to Release Class 12 Results Today How to Check Scorecard

SSC CGL 2019 Tier 1 Result: एसएससी आज युक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2019 (टियर -1) के नतीजों की घोषणा कर सकता है। आज जून माह का आखिरी दिन है तो संभव है कि आयोग द्वारा पहले चरण यानि टियर – 1 परीक्षा के परिणामों का ऐलान कर दिया जाए। रिजल्ट किसी भी समय एसएससी की वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है।

इसके साथ ही इस लिंक https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement पर क्लिक करके वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार पिछले वर्ष की सीजीएल परीक्षा में सम्म्लित हुए थे, वे एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2019 टियर 1 के आधार पर अगले चरण यानि कि टियर 2 परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों की जारी होने वाली सूची में अपना नाम और रोल नंबर देख पाएंगे।


इसके साथ ही कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) 2019 भर्ती प्रक्रिया के लिए एक अस्थायी रिक्तियों को जारी किया है। अपडेट रिक्तियों के अनुसार कुल 8582 रिक्तियों की सूचना दी गई है। इस बार रिक्तियों की सबसे अधिक संख्या केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) द्वारा बताई गई है। CBIC ने कुल 2159 रिक्तियों की सूचना दी है, इसके बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 1456 रिक्तियों की सूचना दी है।

सीजीएल टियर 1 रिजल्ट कैसे देखें?

एसएससी की आफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर जाए।

लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में परिणाम से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें।


टियर 2 के लिए उत्तीर्ण उम्मीदवारों की लिस्ट पीडीएफ फॉर्म में ओपेन होगी।

यहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर सर्च कर पाएंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)