SSC CHSL 2019: 12वीं पास के लिए निकली बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
SSC CHSL 2019: 12वीं पास के लिए निकली बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

अगर आप 12वीं पास हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी हैं। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कम्‍बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्‍जामिनेशन (CHSCL) 2019 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी की है। इसे आप आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्‍मीदवार 5 अप्रैल 2019 को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्‍क भुगतान की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2019 है।

इसके जरिये आयोग 3259 पदों पर भर्त‍ियां करने वाला है। चयनित उम्‍मीदवारों को लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA), डाक सहायक या शॉर्टिंग सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A के पद पर नियुक्त किया जाएगा।


वेतन– एसएससी सीएचएसएल के तहत चयनित उम्मीदवारों का पे स्केल – 5200 – 20200 और 5200 – 20400 रुपए होगा।

क्या होंगें योग्यता के पैमाने

उम्र: उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन 1 अगस्त 2019 को 27 वर्ष से अधिक नहीं। उच्‍चतम आयु सीमा में आरक्ष‍ित श्रेणी को छूट प्राप्‍त होगी।

शिक्षा: उम्‍मीदवार 12वीं पास हो। वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर उम्‍मीदवारों के लिए साइंस स्‍ट्रीम से 12वीं पास होना अनिवार्य है।


कैसे होगी परीक्षा

उम्‍मीदवारों को दो परीक्षा में शामिल होना होगा। टीयर-I परीक्षा कंप्‍यूटर आधारित होगी। यह परीक्षा 1 जून से 26 जून 2019 तक आयोजित होगी। टीयर-II परीक्षा 29 सितंबर 2019 को आयोजित होगी।

ऐसे करें आवेदन:

1- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
2- अपने ईमेल के साथ खुद का रजिस्ट्रेशन कराएं।
3- Apply नाम के टैब पर क्लिक करें।
4- अब आप एक नए पेज पर होंगे यहां CHSL पर क्लिक कर apply टैब पर क्लिक करें।
5- अब अपना आवेदन फॉर्म भरें और डाकुमेंट्स अपलोड करें।


RRB Group D Result 2019: जारी हुआ आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट, मोबाइल पर ऐसे देखें

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)