SSC CHSL 2020: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरियों का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
Bumper vacancy in these departments including doctors and teachers in Bihar

SSC CHSL Recruitment 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC – Staff Selection Commission) साल 2020 में संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (CHSL – Combine Higher Secondary Level) की भर्ती परीक्षा आयोजित करने जा रही है। इस परीक्षा के जरिए योग्य उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में नौकरी का मौका मिलेगा। अगर आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये आपके लिए बेहतरीन अवसर है।

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL 2019 -20) के तहत विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन की प्रक्रिया तीन दिसंबर 2019 से ही जारी है। लेकिन अब आवेदन करने के लिए कुछ ही दिनों का समय बचा है। इसके जरिए आपके पास 81 हजार रुपये तक सैलरी पाने का शानदार मौका है। इस नौकरी के लिए आवेदन और अधिसूचना से जुड़ी जानकारी आगे पढ़ें:


SSC CHSL 2019-20 Registration

ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 3 दिसंबर 2019

ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 10 जनवरी 2020

SSC CHSL 2019 चरण 1 परीक्षा तिथि: 16 से 27 मार्च 2020


शैक्षिक योग्यता:

12वीं पास उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल 2019 के लिए आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दिए लिंक से एसएससी सीएचएसएल 2019-20 आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ अच्छी तरह पढ़ें।

उम्र सीमा:

उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतनमान

लोअर डिवीजन क्लर्स / जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट – 19,900 से 63,200 रुपये तक
पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट – 25,500 से 81,100 रुपये तक
डाटा एंट्री ऑपरेटर – 25,500 से 81,100 रुपये तक

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार SSC CHSL 2019 भर्ती परीक्षा के लिए 3 दिसंबर से लेकर 10 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किए जाने हैं। उम्मीदवार अपने आवेदन का एक प्रिंट लेकर भविष्य के लिए संभालकर जरूर रखें।

पदों की संख्या बाद में जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों की इसकी जानकारी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी।

एसएससी सीएचएसएल 2019-20 के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।


MP TET 2020: मध्य प्रदेश टीईटी के लिए आज से कर सकेंगे आवेदन, पढ़ें पूरी डिटेल

SBI Clerk Recruitment 2020: एसबीआई में क्लर्क बनने का बेहतरीन मौका, 8000 पदों के लिए आवेदन शुरू

OFC Recruitment: 10वीं पास के लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड में 6060 पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)