SSC CHSL 2020: एसएससी सीएचएसएल टियर-1 के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

  • Follow Newsd Hindi On  
SSC CPO 2020 notification released apply for SI and CAPF posts

SSC CHSL 2020 Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) ने कंम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) (टायर-1) की कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों एसएससी का एग्जाम देने के लिए आवेदन किया था, वो अपने अपने SSC रिजन के हिसाब से उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

हालांकि अभी कुछ रिजन के ही एजमिट जारी किए गए हैं बाकी रिजन के एजमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए हैं। उम्मीदवार बाकी रिजन के एजमिट के लिए अपने रिजन की एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें। बता दें कि कंप्यूटर बेस्ट रिजन एग्जामिनेशन (टियर-1) का आयोजन 16 से 28 मार्च 2020 तक किया जाना है। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 28 जून को आयोजित की जाएगी।


एसएससी (टियर-1) के कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे

इस परीक्षा में अभ्यर्थियों बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाएंगे। इस प्रश्न पत्र चार भागों में बटा होगा। पहले भाग में इंग्लिंग भाषा से बेसिक जानकारी दूसरे भाग में जनरल इंटेलिजेंस, तीसरे भाग में क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड( बेसिक अरिथमेटिक स्किल) और चौथे भाग में जनरल अवेयरनेस से सवाल पूछे जाएंगे। ये पेपर पूरे 200 अंकों को होगा।

अंग्रेजी भाषा के सवालों को छोड़कर सभी प्रश्न इंग्लिश और हिंदी दोनों में से किसी भी भाषा में दिए जा सकते हैं। बता दें कि प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग होगी। हर प्रश्न का गलत जबाव देने पर 0.5 अंक काट लिए जाएंगे।

Direct link to download SSC CHSL Tier 1 admit card for central region


Direct link for SSC CHSL Tier 1 Western region admit card

Direct link for SSC CHSL Tier 1 MP region admit card

एसएससी रिजन और नाम लिंक

  • Karnataka Kerala Region –  ssckkr.kar.nic.in
  • Southern Region- sscsr.gov.in
  • North Eastern Region-  sscner.org.in
  • Western Region- sscwr.net
  • Madhya Pradesh Region – sscmpr.org
  • Central Region- ssc-cr.org
  • North Western Region- sscnwr.org

परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों को ये डॉक्यूमेंट दिखाना जरूरी

SSC CHSL की परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट के अलावा दो पासपोर्ट साइज फोटो, ओरिजनल वैलिड फोटो आईडी प्रूफ जिसमें डेट ऑफ बर्थ लिखी हो लानी होगी। कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल में इस बार 4893 भर्तियां निकाली थीं।

इन पदों पर की जाएगी भर्ती

सीएचएसएल 2019 में लोअर डिविजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट/जूनियर पासपोर्ट सहायक के 1269, पोस्टल/शार्टिंग असिस्टेंट के 3598 तथा डाटा इंट्री आपरेटर के 26 पद घोषित किए गए हैं। यह रिक्त पद 26 मंत्रालयों और विभागों के हैं। इन 4893 पदों में 2354 पद अनारक्षित हैं। जबकि 630 पद एससी, 386 एसटी तथा 1014 पद ओबीसी और 509 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित किए गए हैं।


SSC CGL Admit Card 2020: एसएससी सीजीएल टीयर-1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)